सेंसेक्स आज 112 अंकों की मजबूती के साथ 8851 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के उच्चतम स्तर 8855 के स्तर पर पहुंच गया।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख शुरु हुआ और सूचकांक लाल निशान पर आ गया। 10 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स 9 अंकों की गिरावट के साथ 8730 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान टाटा स्टील 5.5 फीसदी की उछाल के साथ 157 रुपये पर पहुंच गया। लार्सन ऐंड टुब्रो और एचडीएफसी 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 691 रुपये व 1414 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 1090 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसीसी और टाटा मोटर्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 409 रुपये व 130 रुपये पर आ गये।
वहीं हिंडाल्को 2.3 फीसदी लुढ़क कर 51 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही स्टरलाइट और मारुति 2 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 226 रुपये व 451 रुपये पर आ गये।
इंफोसिस 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1188 रुपये पर आ गया। एनटीपीसी और भारती एयरटेल 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 158 रुपये व 662 रुपये पर आ गये।
ओएनजीसी, टीसीएस और विप्रो 1 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 656 रुपये, 529 रुपये व 231 रुपये पर पहुंच गये।