सेंसेक्स आज 92 अंकों की बढ़त के साथ 9625 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में तेजी का रुख रहा और ऊपर में यह 9651 के स्तर पर पहुंच गया।
11 बजकर 07 मिनट पर सेंसेक्स में गिरावट का रुख रहा और यह लाल निशान पर आकर 28 अंकों की गिरावट के साथ 9505 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम कंप्यूटर करीबन साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 153 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ जयप्रकाश एसोसिएट्स 81 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही टाटा मोटर्स 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 153 रुपये पर पहुंच गया।
एसीसी, हिंडाल्को और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीबन 2-2 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 474 रुपये, 50 रुपये व 217 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रैनबैक्सी, स्टरलाइट, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 235 रुपये, 256 रुपये, 230 रुपये व 449 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा पॉवर, डीएलएफ और मारूति के शेयरों में करीबन 1 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 258 रुपये, 747 रुपये, 732 रुपये, 278 रुपये व 502 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा स्टील, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी मामूली तेजी रही, जबकि ओएनजीसी करीबन 2 फीसदी लुढ़क कर 645 रुपये पर आ गया। इसके अलावा टीसीएस, बीएचईएल, एचडीएफसी, ग्रासिम और रिलायंस के शेयरों में करीबन 1 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 472 रुपये, 1335 रुपये, 1486 रुपये, 1239 रुपये व 1239 रुपये पर आ गये।
एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयरों में भी मामूली कमजोरी दर्ज की गयी।