सेंसेक्स में जारी तेजी का रुख परिवर्तित हो गया और सूचकांक निगेटिव जोन में आ गया। सेंसेक्स 12 बजकर 27 मिनट पर 18 अंक लुढ़क कर 10,059 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स आज 75 अंकों की कमजोरी के साथ 10,001 के स्तर पर खुला। लेकिन थोड़ी ही देर बाद शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 9995 अंकों पर आ गया और साथ ही दिन के उच्चतम स्तर 10,186 अंकों पर भी पहुंचा।
इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 7 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 330 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ करीबन 4 फीसदी की तेजी के साथ 291 रुपये पर पहुंच गया। मारूति साढ़े तीन फीसदी के मजबूती के साथ 555 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 179 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा स्टील, टाटा पॉवर और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 2.7 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 86 रुपये, 228 रुपये, 228 रुपये, 746 रुपये व 263 रुपये पर पहुंच गये, जबकि ओएनजीसी साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 706 रुपये पर आ गया।
सत्यम 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 164 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी 2.5 फीसदी लुढ़क कर 1510 रुपये पर आ गया। साथ ही एसीसी 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 497 रुपये पर आ गया।
टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी 1.5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 502 रुपये व 465 रुपये पर आ गये। इसके अलावा इंफोसिस और रिलायंस के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1162 रुपये व 1344 रुपये पर आ गये।