एशियाई बाजारों में आई तेजी की बयार बीएसई सूचकांक सेंसेक्स में आयी और सेंसेक्स 153 अंकों की मजबूती के साथ 9316 के स्तर पर खुला।
10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 139 अंकों की तेजी के साथ 9302 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान स्टरलाइट 6 फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 5 फीसदी की उछाल के साथ 232 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 4 फीसदी की मजबूती के साथ 215 रुपये पर पहुंच गया। विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 247 रुपये व 383 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस, इंफोसिस, ग्रासिम और टीसीएस के शेयरों में भी लगभग 3 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1154 रुपये, 1192 रुपये, 995 रुपये व 537 रुपये पर पहुंच गये, जबकि मारुति करीबन 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 490 रुपये पर पहुंच गया और टाटा मोटर्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 150 रुपये पर आ गया।