सेंसेक्स आज लगभग फ्लैट 5 अंक की गिरावट के साथ 9710 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर 9798 अंकों पर पहुंच गया और अब 10 बजकर 10 मिनट पर सूचकांक 41 अंकों की तेजी के साथ 9756 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान सत्यम 6 फीसदी की मजबूती के साथ 167 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट 2.8 फीसदी की तेजी के साथ 279 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और विप्रो के शेयरों में भी 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 79 रुपये व 248 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.7 फीसदी चढ़कर 309 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा इंफोसिस, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1157 रुपये, 55 रुपये, 164 रुपये व 484 रुपये पर पहुंच गये।
एसीसी 2 फीसदी लुढ़क कर 476 रुपये पर आ गया। ओएनजीसी 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 706 रुपये पर आ गया और रिलायंस 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1333 रुपये पर आ गया।