3 बजे सेंसेक्स 477 अंकों की उछाल के साथ 9225 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 15 फीसदी की जबर्दस्त उछाल के साथ 72 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 12 फीसदी की तेजी के साथ 215 रुपये पर पहुंच गया टाटा मोटर्स साढ़े ग्यारह फीसदी की तेजी के साथ 148 रुपये पर पहुंच गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा स्टील 9.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 755 रुपये व 180 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा स्टरलाइट साढ़े आठ फीसदी की तेजी के साथ 254 रुपये पर पहुंच गया।
साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और बीएचईएल के शेयरों में 7.5 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 546 रुपये, 360 रुपये, 1148 रुपये व 1362 रुपये पर पहुंच गये।
एसबीआई 6 फीसदी चढ़कर 1165 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसीसी, टाटा पॉवर और एचडीएफसी के शेयरों में भी 5 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 197 रुपये, 422 रुपये, 680 रुपये व 1483 रुपये पर पहुंच गये।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों का संख्या अधिक रही। कुल 2139 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1408 चढे, 660 गिरे और बाकी के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।