आज यानी 21 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 61456 पर रहा तो वहीं निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 18246 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी की बात करें तो यहां भी गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ 42286 के स्तर पर खुला।
कारोबार के लिहाज से आज देखें तो आज BSE इलिक्विड स्टॉक ऑप्शंस के लिए सेटलमेंट स्कीम का आखिरी दिन है। आज से प्री-बजट बैठक की शुरुआत हो रही है। आज वोडाफोन आइडिया की EGM बैठक है। इसमें 1600 करोड़ के कंवर्टिबल डिबेंचर पर चर्चा होगी। Windlas Biotech के लिए आज से बायबैक की शुरुआत होगी जो 29 मई 2023 तक चलेगी। 7.69 शेयर बायबैक किया जाएगा जिसके लिए कीमत 325 रुपए निर्धारित की गई है।
सोमवार के दिन इन कंपनियों के स्टॉक रहेंगे फोकस में
Tata Motors:
Sensex में डॉ रेड्डीज की जगह लेगा टाटा मोटर्स लिमिटेड
Five Star Business Finance:
कंपनी सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगी
Zomato:
कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा
IEX :
बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी 25 नवंबर को बैठक करेगी।
Stocks in F&O ban:
बलरामपुर चीनी, भेल, डेल्टा कॉर्प, जीएनएफसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, पीएनबी, सन टीवी बैन पीरियड में#खबरें जो बदल सकती हैं स्टॉक का रुख