Categories: बाजार

सेंसेक्स में कारोबार फ्लैट; 9 अंक की बढ़त

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:08 AM IST

सेंसेक्स में सुबह से जारी तेजी, महंगाई दरें घोषित होने के बाद थम सी गई और सेंसेक्स 1 बजकर 22 मिनट पर 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9578 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 142 रुपये पर पहुंच गया। मारूति के शेयर करीबन 3 फीसदी की मजबूती के साथ 517 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर 2.6 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 593 रुपये व 213 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 79 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही एसीसी, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर 1.5-1.5 फीसदी चढ़कर क्रमशः 473 रुपये, 1485 रुपये व 221 रुपये पर पहुंच गये।
इंफोसिस 3 फीसदी लुढ़कर 1137 रुपये पर आ गया। ओएनजीसी 2.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 655 रुपये पर आ गया। इसके अलावा विप्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में भी 1 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गयी।

First Published : December 26, 2008 | 1:32 PM IST