सेंसेक्स आज 70 अंकों की तेजी के साथ 9639 के स्तर पर खुला, और 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 112 अंकों की मजबूती के साथ 9681 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम 5.7 फीसदी की तेजी के साथ 143 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.3 फीसदी की उछाल के साथ 79 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 595 रुपये व 213 रुपये पर पहुंच गये।
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर 2.5-2.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 1011 रुपये व 1498 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस और स्टरलाइट के शेयरों में 2-2 फीसदी की मजबूती आयी और इनके शेयर क्रमशः 1269 रुपये व 262 रुपये पर पहुंच गये।