सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का रुख बरकरार है और सुबह से लाल निशान पर कारोबार कर रहा बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 2 बजकर 01 मिनट पर 65 अंकों की तेजी के साथ 9394 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में अब तक के कारोबार के दौरान सूचकांक ऊपर में 9405 अंकों पर पहुंचा और नीचे में 9163 अंकों पर आ गया। सेंसेक्स में अब तक के कारोबार के दौरान उपभोक्ताओं वस्तुओं, रियल्टी और ऑटो सूचकांकों में गिरावट रही, जबकि बाकी सभी सूचकांकों में तेजी रही।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही, इसका शेयर 13.58 फीसदी की मजबूती के साथ 154 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रैनबैक्सी करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 227 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही 3 फीसदी की तेजी के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस 211 रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक करीबन 3 फीसदी की मजबूती के साथ 430 रुपये पर पहुंच गया। ग्रासिम, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 2.5-2.5 फीसदी की उछाल रही और इनके शेयर क्रमशः 1217 रुपये, 75 रुपये व 555 रुपये पर पहुंच गये। 2 फीसदी की बढ़त के साथ बीएचईएल 1325 रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी और हिंडाल्को के शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1469 रुपये व 49 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा रिलायंस, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक, एसीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1225 रुपये, 1257 रुपये, 982 रुपये, 461 रुपये व 693 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स के शेयर 5 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 148 रुपये पर आ गये। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 255 रुपये पर आ गया। साथ ही विप्रो और मारूति के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 220 रुपये व 495 रुपये पर आ गये।
स्टरलाइट और डीएलएफ के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 244 रुपये व 271 रुपये पर आ गये। इसके अलावा इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर 1096 रुपये व 250 रुपये पर आ गये। साथ ही एनटीपीसी और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में करीबन 1 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 176 रुपये व 740 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान अब तक अधिकांशतः शेयरों में गिरावट रही। अब तक कुल 2333 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1228 लुढ़के, 1029 चढे और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।