Categories: बाजार

सितंबर सीरीज की शुरुआत रह सकती है कमजोर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 PM IST

कारोबारी शार्ट करें या लांग जाएं, शेयर बाजार कोई भी पुख्ता संकेत नहीं दे पा रहा है। विदेशी निवेशक जिन्होने इंडेक्स वायदा में तगड़ी शार्ट पोजीशन ले रखी है, सितंबर वायदा के रोलओवर में 200 फीसदी के उछाल के बाद इस पोजीशन को अब भी बनाए हुए हैं।


निफ्टी सितंबर का ओपन इंटरेस्ट अगस्त एक्सपायरी के दिन 312.3 लाख शेयरों का रहा जबकि जुलाई एक्सपायरी के दिन यह 270.5 लाख शेयरों का था। देखा यह गया है कि रोलओवर ज्यादा होना कमजोरी का संकेत देता है और विदेशी निवेशकों की शार्ट पोजीशन को देखते हुए नई सीरीज में भी सेंटिमेंट कमजोर ही रहने के आसार हैं।

ऑप्शन कारोबारी सितंबर के पुट 4000-4300 के भाव पर खरीदते देखे गए जो इस बात का संकेत है कि निकट भविष्य में इंडेक्स और कमजोर हो सकता है। कॉल केखरीदारों की ओर से दुविधा में डालने वाले संकेत भी आ रहे थे क्योकि 4300,4400,4500, 4600 और 4700 के भाव पर खरीदारी देखी गई। इन भावों पर ओपन इंटरेस्ट 33.4 लाख शेयरों से बढ़ गया जो काफी ज्यादा है।

कॉल ऑप्शंस की खरीदारी का भी मतलब है कि कारोबारी 4300 के स्तरों पर कंसॉलिडेशन के बाद बाजार में एक बाउंस की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी गुरुवार को कमजोरी के साथ खुला और आखिरी के आधे घंटे तक कारोबार धीमा ही बना रहा। इंडेक्स 4250-4300 के दायरे में बना रहा और बाद में इसके निचले स्तर यानी 4250 पर बंद हुआ।

यह कमजोरी का संकेत है और अगर यह 4200 का स्तर तोडता है तो मंदी का पैटर्न बन सकता है। टेक्निकली बाजार का करेक्शन उम्मीद के मुताबिक ही रहा है और उसने अच्छे वॉल्यूम के साथ निचले स्तर तोड़े हैं। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो ओपन इंटरेस्ट 4200 पर 5.5 है जो इस बात का संकेत है कि 4200 पर तगड़ा सपोर्ट है।

First Published : August 28, 2008 | 9:50 PM IST