Categories: बाजार

सीक्वॉया की नजर 10-15 सौदों पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 PM IST

प्राइवेट इक्विटी कंपनी सीक्वॉया कैपिटल इंडिया विभिन्न क्षेत्रों के 10-15 सौदों में निवेश करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने एक साक्षात्कार के दौरान कही है।


सिंघल ने बताया कि फिलहाल हम इन सौदों का आकलन कर रहे हैं और इन क्षेत्रों में जैसी संभावना दिखेगी हम उसी तरह से निवेश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अवसर ज्यादा बेहतर नहीं हुए तो हम निवेश करने से परहेज भी कर सकते हैं।

मालूम हो कि सीक्वॉया कैपिटल इंडिया, वेस्टब्रिज कैपिटल पार्टनर्स के सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी सीक्वॉया में विलय केबाद वर्ष 2006 में अस्तित्व में आई है। फिलहाल कंपनी तीन वेंचर कैपिटल का प्रबंधन करती है जिसमें कि एक अपनी प्रारंभिक अवस्था में है जबकि दो इक्विटी फंड हैं।

हाल में की कंपनी ने अपने सीक्वॉया कैपिटल इंडिया ग्रोथ फंड-2 से 725 मिलियन डॉलर जुटाए हैं जिससे कि कुल फंड अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 1.8 अरब डॉलर पहुंच गया। सीक्वॉया ज्यादातर उपभोक्ता उत्पाद और सेवा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में निवेश करती है।

सीक्वॉया कंपनी की पोर्टफोलियों में डॉयग्नोस्टिक और पैथोलॉजी, मार्केट रिसर्च ऐंड एनालिस्टिक फर्म मार्केट आरएक्स से लेकर कैफे कॉफी डे, एडलवायस कैपिटल, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशन और आइडिया सेल्यूलर शामिल हैं। सिंघल ने बताया कि 1.8 अरब डॉलर में से करीब 70 करोड़ रुपयों का निवेश विभिन्न कंपनियों में किया जा चुका है।

इस साल जनवरी से लेकर अब तक मार्केट में 30 प्रतिशत से ज्यादा का करेक्शन होने केकारण कारोबारी माहौल में उत्साह के अभाव को देखते हुए सिंघल का मानना है कि पिछले साल की तुलना में वैल्यूशन ज्यादा वास्तविक स्तर पर है।

सिंघल आगे कहते हैं कि कारोबार की दृष्टि से माकूल साल में हम 25 से 30 कंपनियों में निवेश और इसकेउलट प्रतिकूल माहौल में मात्र 10 सौदों में निवेश कर सकते हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि निवेश केलिहाज से बाजार में मंदी की स्थिति ज्यादा अच्छी है।

First Published : September 3, 2008 | 10:42 PM IST