वैश्विक बाजारों से आए नकारात्मक संकेतों से लगातार दूसरे दिन बंबई शेयर बाजार(बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में ही 330 अंक गिरकर 14,569 पर पहुंच गया।
आज बाजार में सभी जगह बिकवाली का माहौल रहा। रियलिटी, तकनीकी, वित्त और धातू आदि के बड़े शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। शुक्रवार का कारोबार 415 अंक नीचे 14,484 पर बंद होने से पहले सेंसेक्स आज के सबसे निचले 14,439 के सबसे निचले स्तर तक पहुंचा।
आज अधिकांश शेयरों ने नकारात्मक झोन में कारोबार किया। कुल 2,728 शेयरों में आज कारोबार हुआ इसमें 1,626 नीचे गए, वहीं 1,011 चढ़े और शेष अपरिवर्तित रहे। शुक्रवार को रैनबैक्सी का शेयर 9 फीसदी गिरकर 450 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी 5.8 फीसदी नीचे गिरकर 2,281 रुपये पर पहुंचा।
इनके अतिरिक्त डीएफलएफ का शेयर 5.5 फीसदी नीचे 494 रुपये पर और जयप्रकाश ऐसोसिएट्स का शेयर 5 फीसदी नीचे 1,713 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट और सत्यम दोनों के शेयर 4 फीसदी की एक समान गिरावट के साथ क्रमश: 588 रुपये और 416 रुपये के स्तर पर आ गए।
भारती एयरटेल का शेयर भी आज 2.7 फीसदी गिरकर 804 रुपये पर बंद हुआ, जबकि हिंडाल्को, लार्सन एंड ट्रूबो, टाटा मोटर्स और भेल के शेयर 2-2 फीसदी फिसले। आज के कारोबारी सत्र में हिंदुस्तान यूनिलिवर 1.8 फीसदी चढ़ा और 245 रुपये तक पहुंच गया। इसके साथ ओएनजीसी, आईटीसी ही चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों की चुनिंदा फेहरिश्त में शुमार थे।
शुक्रवार को वैल्यु चार्ट में 281 करोड़ रुपये के टर्न ओवर के साथ रिलायंस सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (260.80 करोड़ रुपये), अस्ट्रल कोक (254.80 करोड़ रुपये), एसबीआई(157 करोड़ रुपये) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (133.35 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
शुक्रवार को वॉल्यूम चार्ट में 1.21 करोड़ शेयरों के साथ अस्ट्रल कोक सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस प्राकृतिक संसाधन (96.75 लाख), आईएफसीआई (50.60 लाख), चंबल फर्टिलाइजर (45.80 लाख) और रिलायंस पेट्रोकैमिकल्स (43.90 लाख) रहे।