बाजार

Share Market Today: बाजार में दिखी हल्की बढ़त, 22 हजार के पार निफ्टी, सेंसेक्स 73 हजार के स्तर पर

शनिवार के विशेष सत्र में यह इंडेक्स 22,378 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ और इस तरह से लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 04, 2024 | 9:31 AM IST

Share Market Today, 4 march: हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार में आज हल्की बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिली है। निफ्टी 65.90 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22,404.65 पर और सेंसेक्स 112.63 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 73,838.44 पर कारोबार कर रहा है।

 

हल्की बढ़त पर सेंसेक्स निफ्टी

प्री-ओपन में सेंसेक्स 101.12 अंक या 0.14 प्रतिशत ऊपर 73,907.27 पर और निफ्टी 25.60 अंक या 0.11 प्रतिशत ऊपर 22,404.00 पर दिख रहा है।

ग्लोबल बाजार के मिले-जुले संकेतों का रहेगा असर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 4 मार्च तो बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है। ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी रिकॉर्ड 22500 के पार पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे को सेंसेक्स 60 अंकों की मजबूती के साथ 73,806 पर बंद हुआ था।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में मिलेजुला कारोबार है। US बाज़ारों की दमदार रैली बरक़रार है। 10 साल की अमेरिकी बांड यील्ड 4.2% के नीचे कायम है। वहीं नवंबर 2021 के बाद नैस्डेक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। S&P 500 पहली बार 5100 के पार पहुंचा है।

22,700 की ओर बढ़ेगा निफ्टी
बाजार के प्रतिभागियों का अनुमान है कि जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़े और अमेरिका में महंगाई में नरमी से बाजार की सकारात्मक चाल बेंचमार्क निफ्टी-50 को 22,700 के पार ले जा सकती है। शनिवार के विशेष सत्र में यह इंडेक्स 22,378 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ और इस तरह से लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई।

Market Outlook

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का होगा। पिछले सप्ताह उम्मीद से बेहतर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के आंकड़ों से बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई। शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘प्रमुख घटनाक्रम मसलन पांच मार्च को अमेरिका के सेवा पीएमआई आंकड़े, आठ मार्च को अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़ों पर बाजार की निगाह रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम भी ऊपर चढ़ रहे हैं और इससे बाजार का ‘मूड’ प्रभावित हो सकता है। हालांकि, अभी बाजार किसी बुरी खबर को नजरअंदाज कर रहा है और इसमें तेजी की रफ्तार कायम है।’’

First Published : March 4, 2024 | 7:55 AM IST