बाजार

Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, 65 हजार के पार सेंसेक्स,19500 के ऊपर निफ्टी

Share Market Today, 4 September: विंडफॉल टैक्स घटा, ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, तेजी के साथ खुल सकते हैं बाजार

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 04, 2023 | 9:36 AM IST

Share Market Today, 4 September:बढ़त के साथ खुला बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव हुई। निफ्टी 19500 के ऊपर खुला। सेंसेक्स 191.96 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 65,579.12 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया जबकि निफ्टी 71.70 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 19,507 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी मामूली बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 68.40 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 65,455.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया जबकि निफ्टी 110.80 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 19,546.10 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते भारतीय बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। प्रमुख इंडेक्स निशान में खुल सकते हैं।GIFT Nifty हल्की मजबूती के साथ 19550 के पार ट्रेड कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली थी। LABOUR DAY के मौके पर आज छुट्टी रहेगी।

विंडफॉल टैक्स 400 रुपये घटा

सरकार ने घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 400 रुपये घटाकर 6700 रुपये प्रति टन किया है जबकि डीजल पर ड्यूटी 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर सप्लाई की दिक्कतों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम 89 डॉलर के करीब पहुंचे है।

ये भी पढ़ें- Finfluencers सावधान! एक पोस्ट के लिए लेते लाखों रुपये, इन्वेस्टर्स को करते गुमराह; Sebi ने कहा- खैर नहीं

शुक्रवार को कैसा था बाजार

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मजबूत रुझानों और सकारात्मक घरेलू आर्थिक आंकड़ों के बीच शुक्रवार को ऊर्जा, धातु एवं तेल शेयरों में खरीदारी के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 556 अंकों की उछाल दर्ज की। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 181 अंको की बढ़त दर्ज की गई।

अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि रहने से निवेशकों के सेंटीमेंट को बल मिला है। यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 555.75 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 65,387.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,473.27 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,818.37 तक आया।

First Published : September 4, 2023 | 8:30 AM IST