बाजार

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला निफ्टी

शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 349 अंक चढ़ गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 21, 2024 | 10:13 AM IST

Share Market Today, 21 February: बढ़त पर बाजार

आज बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ होती हुई दिखाई दी। निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। बैंक निफ्टी में अच्छी शुरुआत देखने को मिली। लेकिन खुलते ही इसमें रेजिस्टेंस भी देखने को मिला। फिलहाल निफ्टी 10 अंक ऊपर और बैंक निफ्टी करीब 110 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

प्री ओपनिंग में सेंटीमेंट्स के विपरीत निफ्टी गिरावट पर खुला
आज मार्केट की प्री ओपनिंग में निफ्टी बाजार के सेंटीमेंट्स के विपरीत नीचे गिरकर खुला है। प्री ओपनिंग के समय निफ्टी में करीब 220 अंकों की गिरावट देखने को मिली। हालांकि उसके बाद इसमें थोड़ी रिकवरी दिखी। फिलहाल निफ्टी 65 अंक चढ़कर 22262 के लेवल के करीब दिख रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी  बुधवार को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है। बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है। आज हो सकता है कि लगातार 5 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक भी लग सकती है। गिफ्ट निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजार में गिरावट देखी गई।डाओ 65 अंक, नैस्डैक 150 अंक फिसला है। डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे फिसला है। कच्चे तेल पर कमजोर मांग का प्रेशर, चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है।

कैसा रहा कल का कारोबार

शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 349 अंक चढ़ गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बैंक और चुनिंदा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

ये पढ़े: इस सरकारी बैंक ने किया QIP का ऐलान, 3000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 349.24 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 73,057.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 18 शेयर लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। उधर, 50 शेयरों पर आधारित नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 22,196.95 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 22,215.60 अंक तक गया। प्रमुख सूचकांक नुकसान में खुले लेकिन निजी बैंकों के शेयरों में लिवाली से बाजार नुकसान से उबरा और लगातार छठे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा। पिछले छह कारोबारी सत्रों में निफ्टी 580 अंक जबकि सेंसेक्स 1,984 अंक मजबूत हुआ है।

 

First Published : February 21, 2024 | 8:12 AM IST