रिकॉर्ड स्तर पर इंडेक्स
आज फिर से इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल 9.42 बजे के आसपास निफ्टी 130 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 19105 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 478.39 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 64,393.81 पर दिख रहा है ।
बढ़त के साथ खुले बाजार
भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 302.68 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 64068.44 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 81.65 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 19047.55 के स्तर पर दिख रहा है ।
कैसा रहेगा आज का बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत होने की संभावना है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। आज सुबह, SGX Nifty भी हरे निशान में खुलकर 19,196 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
वहीं, वैश्विक स्तर पर, मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। Dow Jones, S&P 500 सूचकांक 0.8 प्रतिशत तक बढ़े, जबकि NASDAQ कंपोजिट सूचकांक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशिया-प्रशांत बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा, Nikkei 225 में 0.1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि Kospi, Hang Seng और S&P 200 सूचकांक 1 फीसदी तक गिर गए।
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल और 69 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर थीं।
बकरीद (Bakra Eid) के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार नहीं हुआ। BSE और NSE पर इक्विटी, डेरिवेटिव समेत करेंसी डेरिवेटिव में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई। इसके अलावा, फॉरेक्स मार्केट भी बंद था।