बाजार

Share Market Today: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 10, 2023 | 9:25 AM IST

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। सेंसेक्स 102.54 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 59,935.51 के स्तर पर नजर आ रहा जबकि निफ्टी 39.35 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17,633.70 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

वैश्विक बााजरों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है। SGX निफ्टी में 50 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा है। गुरुवार को अमेरिका में पौने परसेंट तक की तेजी रही थी ।

इस बीच घरेलू नेचुरल गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को मंजूरी के बाद IGL, MGL और अदाणी टोटाल ने CNG और PNG के दाम घटाए । भाव में 5 से 8 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है। नए फॉर्मूले से फर्टिलाइजर, सिरेमिक और पावर कंपनियों को भी फायदा मिलेगा।

कैसा रहा बीता कारोबारी दिन

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 144 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 17,600 के करीब पहुंच गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 143.66 अंक यानी 0.24 फीसदी मजबूत होकर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,950.06 तक गया और नीचे में 59,520.12 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 42.10 अंक यानी 0.24 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,599.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,638.70 तक गया और नीचे में 17,502.85 तक आया।

First Published : April 10, 2023 | 8:24 AM IST