बाजार

Share Market Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

Published by
भाषा
Last Updated- April 24, 2023 | 10:24 AM IST

मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 179.16 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 59,834.22 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 46.75 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 17,670.80 पर था।

सेंसेक्स में 13 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एसबीआई शामिल थे।

अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान के निक्की में बढ़त थी, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाल निशान में था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,116.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : April 24, 2023 | 10:24 AM IST