शेयर बाजार

सुस्त ट्रेडिंग के बाद बाजारों में लगातार चौथे दिन उछाल, चढ़ा L&T का शेयर

Sensex 385 अंकों की बढ़त के साथ 66,266 पर बंद हुआ, जो 9 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है। Nifty ने 116 अंक की बढ़त दर्ज की, जो 1 अगस्त के बाद की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 07, 2023 | 9:46 PM IST

बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी दर्ज हुई, जिसकी अगुआई बैंकिंग शेयरों व इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज एलऐंडटी में बढ़त ने की। एलऐंडटी के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल के बीच ​कारोबारी सत्र में ज्यादातर समय सुस्त ट्रेडिंग के बाद बेंचमार्क सूचकांकों में कारोबार के आखिरी घंटों में तेजी देखने की मिली। खबर है कि एलऐंडटी को सऊदी अरामको से 24,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

सेंसेक्स 385 अंकों की बढ़त के साथ 66,266 पर बंद हुआ, जो 9 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है। उधर, निफ्टी 116 अंक की बढ़त के साथ 19,727 पर टिका, जो 1 अगस्त के बाद की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। सेंसेक्स अब अपने सर्वोच्च बंद स्तर 67,619 से 2.6 फीसदी पीछे है, जो 20 जुलाई को दर्ज हुआ था।

वहीं निफ्टी अपने सर्वोच्च बंद स्तर 19,992 से महज 1.3 फीसदी पीछे है, जो 20 जुलाई को देखने को मिला था। व्यापक बाजारों ने हालांकि पहले ही नए सर्वोच्च स्तर को छू लिया है। बीएसई 200, बीएसई 500, बीएसई मिडकैप, बीएसई स्मॉलकैप, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 गुरुवार को अपने-अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई में सूचीबद्ध‍ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण अब 319 लाख करोड़ रुपये के नए स्तर पर पहुंच गया है।

एलऐंडटी का शेयर 4.3 फीसदी चढ़कर 2,847 पर बंद हुआ और इस तरह से कंपनी का मूल्यांकन 4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर ने सेंसेक्स की बढ़त में 124 अंकों का योगदान किया। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और एसबीआई ने बाकी की बढ़त में योगदान किया। आईटी दिग्गज इन्फोसिस और एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी ने प्रदर्शन पर असर डाला।

First Published : September 7, 2023 | 9:46 PM IST