शेयर बाजार

अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया वारसी को सैट से अंतरिम राहत मिली

Published by
खुशबू तिवारी
Last Updated- March 27, 2023 | 10:55 PM IST

प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने सोमवार को अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया वारसी को अंतरिम राहत प्रदान की। साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों की कीमतों में यूट्यूब के जरिये हेरफेर में कथित तौर पर उनके शामिल होने के मामले में यह राहत मिली।

पंचाट ने हालांकि अपीलकर्ताओं वारसी दंपती और वारसी के भाई इकबाल हुसैन वारसी को इससे हुई कथित अवैध कमाई का 50 फीसदी एस्क्रो खाते में जमा कराने का आदेश दिया।

नियामक की तरफ से इन्हें प्रतिभूति बाजार में प्रवेश से रोकने वाले आदेश पर रोक लगाते हुए सैट ने अपीलकर्ताओं से कहा कि जांच के दौरान वे सिर्फ साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में खरीद-बिक्री नहीं कर सकते। पंचाट ने सेबी से कहा है कि छह हफ्ते के भीतर वह जांच पूरी करे।

सेबी ने 2 मार्च को जारी आदेश में 31 प्रतिभागियों को प्रतिभूति बाजार में ट्रेडिंग से रोक दिया था और अवैध कमाई जमा कराने को कहा था।

First Published : March 27, 2023 | 10:55 PM IST