शेयर बाजार

Auto Sector का चमकता सितारा ये शेयर! ब्रोकरेज बोले- अभी खरीदो, मिल सकता है 22% तक रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,482 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक लॉन्ग टर्म में 15% अपसाइड दे सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 06, 2025 | 1:50 PM IST

Auto Stock to buy: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में तेजी का सिलसिला मंगलवार (6 मई) को भी जारी रहा। कंपनी के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 4.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,159 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी सोमवार को आई 4 प्रतिशत की रैली के बाद देखने को मिली है, जब कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही (Q4FY25) में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया था।

महिंद्रा के शेयर अब अपने ऑल टाइम हाई 3,276.30 रुपये के करीब है, जो 10 फरवरी 2025 को छुआ गया था। साथ ही, यह शेयर अप्रैल 7, 2025 को बने अपने पिछले महीने के निचले स्तर 2,360.45 रुपये से अब तक 34 प्रतिशत तक रिकवर कर चुका है। इस बीच, मार्च तिमाही के दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक महिंद्रा एन्ड महिंद्रा पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है।

Mahindra & Mahindra पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹3,700| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3700 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 22% का अपसाइड दिखा सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सोमवार को 3,024 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का प्रदर्शन अनुमानों से बेहतर रहा है। साथ ही कंपनी का आउटलुक पूरी तरह से मजबूत दिख रहा है।

Mahindra & Mahindra पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹3,500| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने साथ ही स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया है। पहले यह 3200 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 16% का अपसाइड दे सकता है।

ALSO READ | Yes Bank में जापानी बैंक का बड़ा दांव! खरीद सकता है 51% हिस्सेदारी, खबर आते ही शेयर 10% उछले

ब्रोकरेज ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का EBITDA मार्जिन 14.9% रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 30 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त दर्शाता है और अनुमानित 14.3% से बेहतर है। इस मजबूती का प्रमुख कारण FES (फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट) रहा। इसका EBIT मार्जिन तिमाही आधार पर 130bps बढ़कर 19.4% रहा, जबकि ऑटो सेगमेंट का EBIT मार्जिन 50bps गिरकर 9.2% रहा, जो अनुमान के अनुरूप था।

Mahindra & Mahindra पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹3,482| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,482 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक लॉन्ग टर्म में 15% अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने मुख्य कारोबार और विशेष रूप से यूटिलिटी विहकल (UV) और ट्रैक्टर सेगमेंट में नए उत्पाद लॉन्च और ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार की बदौलत बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में है। UV और ट्रैक्टरों की लगातार मजबूत मांग को देखते हुए हमने FY26 और FY27 के लिए अपनी आय के अनुमान को क्रमशः 4% और 6% तक बढ़ाया है। हमें FY25-27 के दौरान कंपनी के राजस्व, EBITDA और PAT में क्रमशः लगभग 13%, 13% और 18% की CAGR की उम्मीद है।

कंपनी ने FY24 और FY25 में अपनी ही कमाई और 18% RoE के लक्ष्यों को पार किया है और आगे भी यह 15-20% EPS ग्रोथ और 18% RoE को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे निरंतर लाभप्रदता और शेयरधारकों को मूल्य मिलता रहेगा। हम M&M पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखते हैं और FY27E के SOTP आधार पर लक्ष्य मूल्य ₹3,482 तय करते हैं।

Mahindra Stock Performance

महिंद्रा का शेयर एक महीने में 17.65% चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर 2.65% गिरा है जबकि छह महीने में स्टॉक 4.14% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने लगभग 37.38 फीसदी का रिटर्न दिया है। दो साल में स्टॉक 152.06% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 3,276.30 रुपये है। यह 10 फरवरी 2025 को छुआ गया था। स्टॉक का बीएसई पर मार्केट कैप 3,80,470 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 6, 2025 | 1:10 PM IST