भारती समूह की कंपनी भारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पिछले सप्ताह आया था। इसे अंतिम दिन तक कुल 29.88 गुना अभिदान मिला था।
बीएसई की सूचना के मुताबिक 12 अप्रैल को भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘बी’ समूह की सूची में रखा जाएगा जहां उनमें कारोबार हो सकेगा।
‘ईद-उल-फितर’ के मौके पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहा। शेयर का निर्गम मूल्य 570 रुपये रखा गया था। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का यह पहला सार्वजनिक निर्गम था। कंपनी ने प्रति शेयर 542-570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था।
भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। भारती समूह की इकाई भारती इन्फ्राटेल (अब इंडस टावर्स) का आईपीओ वर्ष 2012 में आया था।