शेयर बाजार

Budget के दिन बाजार का खास सेशन, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें ये 5 शेयर; आ सकता है 44% तक का तगड़ा रिटर्न

Top- 5 Stocks to Buy: बजट के दिन बाजार का स्पेशल सेशन है। इसमें बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2025 | 9:54 AM IST

Top- 5 Stocks to Buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (शनिवार- 1 फरवरी) अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। बजट के दिन बाजार के स्पेशल सेशन है। इसमें बाजार में हरे निशान के साथ कारोबार शुरू हुआ। ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के असर लगातार बना हुआ है। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव है। बाजार के इस सेंटीमेंट्स लॉन्ग टर्म के लिए निवेश तगड़ा मुनाफा करा सकता है।

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने शनिवार (1 फरवरी) को अपने फंडामेंटल अपडेट्स में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने से ज्यादा के लिए टारगेट प्राइस तक किया है। यहां हमने 5 शेयर लिए हैं। इनमें Jyothy Labs, Protean eGov Tech, DLF, RELIANCE, LT शामिल हैं। ये शेयर अगले बजट तक निवेशकों को करीब 44 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

Also Read: Budget 2025 LIVE Updates

Sharekhan Top Pick: इन 5 स्टॉक्स में BUY की सलाह

Jyothy Labs

रेटिंग: BUY
टारगेट: 490
CMP: 396
अनुमानित रिटर्न: 24%

Protean eGov Tech

रेटिंग: BUY
टारगेट: 2000
CMP: 27
अनुमानित रिटर्न: 39%

DLF

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1010
CMP: 745
अनुमानित रिटर्न: 36%

Reliance Ind

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1827
CMP: 1265
अनुमानित रिटर्न: 44%

LT

रेटिंग: BUY
टारगेट: 4550
CMP: 3657
अनुमानित रिटर्न: 24%

(नोट: CMP 31 जनवरी 2025 के क्लोजिंग भाव पर)

Stock Market: स्पेशल बजट सेशन पर तेज शुरुआत

घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 शनिवार को विशेष ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 100 से अधिक चढ़कर 77,637 अंक पर खुला। निफ्टी भी मजबूती दिखाते हुए 23,528 पर ओपन हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की नजर बजट 2025 के प्रस्तावों पर टिकी रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट भी होगा।

शुक्रवार को जारी इकनॉमिक सर्वे 2025 ने संकेत दिया कि निवेश की गतिविधियों में सुस्त अस्थायी रहने की संभावना है और इनमें जल्द ही सुधार आ सकता है। वित्त मंत्री द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में भारत की अर्थव्यवस्था 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के बीच बढ़ने का अनुमान है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

First Published : February 1, 2025 | 9:54 AM IST