एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) और इंडेक्स फंड अपने-अपने पोर्टफोलियो को शुक्रवार को दोबारा संतुलित करेंगे क्योंकि सेंसेक्स (Sensex) व एफटीएसई सूचकांकों में बदलाव की घोषणा हुई है।
विश्लेषकों ने कहा कि पैसिव फंड विप्रो के 17 करोड़ डॉलर के शेयर बेचेंगे क्योंकि सेंसेक्स से इसे हटा दिया गया है। वहीं अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड में 25.9 करोड़ डॉलर की खरीदारी होगी।
नुवामा ने एक नोट में कहा, एफटीएसई सूचकांकों में बदलाव के कारण भारत को शुक्रवार को 25 करोड़ डॉलर का शुद्ध विदेशी निवेश हासिल होगा।
एनएसई ने टूरिज्म इंडेक्स पेश किया
एनएसई इंडिसेज ने थीमेटिक इंडेक्स निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स पेश किया है। इस इंडेक्स में 17 कंपनियां होंगी, जो सीधे तौर पर यात्रा व पर्यटन उद्योग से जुड़ी हुई हैं। इंटरग्लोब एविएशन और इंडियन होटल्स का इंडेक्स में सबसे ज्यादा भारांक है, जिसके बाद आईआरसीटीसी और जीएमआर एयरपोर्ट्स का स्थान है।
अलायड ब्लेंडर्स का निर्गम 25 जून को खुलेगा
अलायड ब्लेंडर्स ऐंड डिस्टिलर्स का 1,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 25 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा। इसका कीमत दायरा 267 से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 7,860 करोड़ रुपये बैठता है।
कंपनी की योजना आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है। अलायड ब्लेंडर्स भारत निर्मित विदेशी शराब की अग्रणी निर्माता है। कंपनी के पास ऑफिसर्स चॉइस, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और स्टर्लिंग रिजर्व आदि ब्रांड का स्वामित्व है।
आईपीओ के बाद कंपनी में प्रवर्तक शेयरधारिता 100 फीसदी से घटकर 89.91 फीसदी रह जाएगी। दिसंबर 2023 में समाप्त नौ महीने की अवधि में कंपनी ने 4.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 5,911 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। बीएस