शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, Sensex चढ़कर 66,707 अंक पर; Nifty भी मजबूत

Closing Bell: LT, ITC, Reliance, Sun Pharma और Axis Bank सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे

Published by
भाषा   
Last Updated- July 26, 2023 | 5:17 PM IST

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को अच्छी तेजी रही और पिछले तीन दिन की गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 351 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती रही।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 351.49 अंक अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,707.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 541.56 अंक उछलकर 66,897.27 अंक तक चला गया था।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 97.70 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,778.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

Top Gainers

ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इन्फोसिस (Infosys) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India ) भी प्रमुख रूप से लाभ में रहें।

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की लार्सन एंड टुब्रो ने मंगलवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 3,116.12 करोड़ रुपये रहा है। उसके बाद कंपनी का शेयर चढ़ा है।

इन कंपनियों के शेयर घाटे में

नुकसान में रहने वाले शेयरों में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Mahindra & Mahindra, Tech Mahindra, Asian Paints और Titan शामिल हैं।

FIIs

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,088.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

First Published : July 26, 2023 | 5:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)