शेयर बाजार

Closing Bell: लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, Sensex 110 अंक चढ़ा; Nifty 24,467 पर बंद, HDFC बना टॉप गेनर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.04 प्रतिशत आया 10.30 अंक की मामूली बढ़त लेकर 24,467.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 04, 2024 | 4:07 PM IST

Closing Bell: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (4 दिसंबर) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मामूली बढ़त में बंद हुआ। सेंसेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले HDFC Bank और ICICI Bank जैसे शेयरों में खरीदारी से बाजार में आज बढ़त देखने को मिली। यह लगातार चौथा ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 81,036.22 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,245.39 अंक तक चढ़ गया। अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14% की बढ़त लेकर 80,956.33 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.04 प्रतिशत आया 10.30 अंक की मामूली बढ़त लेकर 24,467.45 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर

सेंसेक्स की कंपनियों में HDFC Bank अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। एचडीएफ़सी बुधवार को 1.82% चढ़कर 1860.05 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर पिछले एक महीने में 8.52% चढ़ चुका है। जबकि पिछले छह महीने के दौरान इसमें 25% से ज्यादा की तेजी आई है।

इसके अलावा एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान में हैं।

टॉप लूजर

दूसरी तरफ, भारती एयरटेल का शेयर आज सबसे गिरकर बंद हुआ। साथ ही टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, मारुति, रिलायंस के शेयर गिरकर बंद हुए।

शेयर बाजार में आज उछाल की वजह ?

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले HDFC बैंक और IT Stocks में खरीदारी की वजह से बाजार में आज उछाल देखने को मिल रहा है। साथ ही कई दिनों तक बिकवाली करने के बाद विदेशी निवेशकों की हालिया खरीदारी ने बाजार के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विजिस के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, एशिआई बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजारों ने मजबूती बनाए रखी। ब्रोडर इंडेक्सिस ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया। हालांकि, नवम्बर के बिक्री आंकड़ों के चलते ऑटो इंडेक्स पर मिलाजुला असर देखने को मिला।

Swiggy का शेयर 4% तक उछला

शेयर बाजार खुलते ही फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विग्गी का शेयर 4% तक चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में यह उछाल FY25 की जुलाई-सितम्बर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आया है।

स्विग्गी (Swiggy) का FY25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में अपने कंसोलिडेट नेट लॉस सालाना आधार पर कम होकर 625.5 करोड़ रुपये कर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 657 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में स्विग्गी का घाटा बढ़ गया। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 611 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में कैसी थी बाजार की चाल ?

पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे दिन बढ़त हासिल की और हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 597.67 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 80,845.75 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 181.10 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर बंद हुआ।

First Published : December 4, 2024 | 3:41 PM IST