शेयर बाजार

Closing Bell: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार! Sensex 77,301 पर बंद तो Nifty 23,558 पर पहुंचा

Share market today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच टेक्नोलॉजी कंपनी और प्राइवेट बैंकों के के शेयरों में उछाल के चलते बाजार चढ़कर बंद हुए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 18, 2024 | 4:25 PM IST

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच टेक्नोलॉजी कंपनी और प्राइवेट बैंकों के के शेयरों में उछाल के चलते बाजार चढ़कर बंद हुए। साथ ही घरेलू निवेशकों के निवेश से भी बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज पिछले बंद भाव के मुकाबले तेजी के साथ 77,235.31 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 77,071.44 से 77,366.77 अंक के बीच झूलने के बाद अंत में सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत या 308.37 अंक चढ़कर 77,301.14 के रिकॉर्ड लेवल बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी भी 92.30 अंक या 0.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,557.90 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 3.17 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। साथ ही विप्रो, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्राएंडमहिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Top Losers

दूसरी तरफ, कार मेकर कंपनी मारुति का शेयर सबसे ज्यादा 2.14 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईटीसी, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेण्ट गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में आज तेजी की वजह?

घरेलू निवेशकों ने जून में अब तक 178.29 अरब रुपये (लगभग 2.1 अरब डॉलर) के शेयर खरीदे हैं। इससे बाजार को दो सप्ताह पहले चुनाव नतीजों के बाद आई गिरावट से उबरने में मदद मिली और विदेशी निवेशकों की निकासी में आ रही अस्थिरता को कम करने में मदद मिली। इसके अलावा आईटी कंपनियों और प्राइवेट बैंक के शेयरों में वृद्धि से भी शेयर बाजार की सेंटीमेंट को बढ़ावा मिला।

इस बीच, फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने कंज्यूमर खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला देते हुए मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को मार्च में अनुमानित 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया।

इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 2,175.86 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। विदेशी निवेशकों के ताजा निवेश से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का सियोल, जापान टोक्यो और चीन का शंघाई लाभ में बंद हुए जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

सोमवार को बंद थे बाजार

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ईद-उल-अज़हा के मौके पर बंद रहे। वहीं, शुक्रवार को लगातार तीसरे सेशन में बढ़त के साथ बीएसई बेंचमार्क 181.87 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76,992.77 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 66.70 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 23,465.60 पर बंद हुआ था।

First Published : June 18, 2024 | 4:08 PM IST