शेयर बाजार

Closing Bell: ट्रेड वॉर की चिंता से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1018 अंक गिरा; निफ्टी 23,072 पर बंद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर घोषणाओं के कारण बाजार में बेचैनी देखने को मिल रही है। साथ ही निवेशक फूंक-फूंक कर कदम रख रह हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 11, 2025 | 3:55 PM IST

Stock Market Closing Bell: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ट्रेड वॉर धमकियों से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (11 फरवरी) को बड़ी गिरावट आई। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1.32% तक टूटकर बंद हुए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर घोषणाओं के कारण बाजार में बेचैनी देखने को मिल रही है। साथ ही निवेशक फूंक-फूंक कर कदम रख रह हैं और मौका ही मुनाफावसूली कर रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली बढ़त लेकर 77,384 पर खुला। हालांकि, कमजोर सेंटीमेंट्स की वजह से कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 1018.20 अंक या 1.32% गिरकर 76,293.60 पर बंद हुआ।

इस तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मामूली बढ़त के साथ 23,383 पर खुला लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में फिसल गया। अंत में यह 309.80 अंक या 1.32% की बड़ी गिरावट लेकर 23,071 पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स

भारती एयरटेल को सेंसेक्स की सभी कंपनियों के शेयर आज गिरावट में बंद हुए। जोमैटो के शेयर में सबसे ज्यादा 5.24% की गिरावट आई। इसके अलावा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, अल्ट्रा सीमेंट, सनफार्मा, टीसीएस, महिंद्रा, रिलायंस प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट की वजह?

1. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। एफआईआई ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में 2463.72 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया। उन्होंने और अधिक टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी है। इससे दुनिया भर के बाजारों में घबराहट पैदा हो गई और इसका असर भारत के स्टॉक मार्केट पर भी पड़ा।

3. मुनाफावसूली के साथ कमजोर मार्जिन की रिपोर्ट के बाद आयशर मोटर्स के शेयरों में कारोबार के दौरान 6.8 फीसदी की गिरावट आई। आयशर मोटर्स का एबिटा मार्जिन उम्मीद से कमजोर रहा। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल के शेयर बीएसई पर 5% गिरकर 6,285 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर आ गए।

निवेशकों के ₹10 लाख करोड़ स्वाह

शेयर बाजार में मंगलवार को आई गिरावट से निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार (11 फरवरी) को घटकर 4,08,53,774 करोड़ रुपये रह गया। सोमवार को यह 4,17,71,803 करोड़ रुपये था।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

इससे पहले सोमवार को भी बाजार में गिरावट रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 548.39 अंक या 0.70% की गिरावट लेकर 77,311 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 178.35 अंक या 0.76% गिरकर 23,381 पर क्लोज हुआ।

First Published : February 11, 2025 | 3:44 PM IST