कंपनी ने FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा को स्थगित कर दिया गया है.
Defence PSU Stock: डिफेंस, रेलवे और माइनिंग जैसे सेक्टर्स के लिए हैवी व्हीकल्स बनाने वाली नवरत्न कंपनी BEML ने शुक्रवार (23 मई) को नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी और रेवेन्यू 9 फीसदी उछला है। नतीजे जारी होने के बाद स्टॉक ने जोरदार तेजी दिखाई। कारोबारी सेशन में यह मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू (Multibagger Defence PSU Stock) स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया।
BEML ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी उछलकर 287.50 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 257 करोड़ रुपये था। नवरत्न डिफेंस कंपनी बीईएमएल ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 9.1 फीसदी उछलकर 1,652.5 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,514 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 13.90 फीसदी उछलकर 422.60 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का एबिटडा 371 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 24.50 फीसदी से बढ़कर 25.57 फीसदी हो गया।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा को स्थगित कर दिया गया है. बीईएमएल ने एक बयान में कहा, “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड की घोषणा को फिलहाल टाल दिया है.” इससे पहले मई महीने की शुरुआत में बीईएमएल ने ₹15 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था.
मार्च तिमाही के नतीजों के बाद BEML के शेयर में जोरदार उछाल दिखाई दिया। कारोबारी सेशन में स्टॉक 4.4 फीसदी से ज्यादा उछल गया। BSE पर कारोबार के आखिर में शेयर 2.38 फीसदी की तेजी के साथ 3715.65 रुपये पर सेटल हुआ। इंट्रा-डे में स्टॉक ने 3789 रुपये का हाई और 3600 का लो बनाया। इससे पहले, गुरुवार को शेयर 3629.35 पर बंद हुआ था।
BEML लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर सरकारी स्टॉक (Multibagger PSU Stocks) रहा है। इस डिफेंस स्टॉक ने बीते 5 साल में 670 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 3 साल में 220 फीसदी और 2 साल में 160 फीसदी उछल चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में 18.39 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 महीने में 40 फीसदी और 1 महीने में 18 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखाया है। कंपनी का मार्केट कैप 15,473 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)