शेयर बाजार

Godrej consumer का शेयर 11%, HUL का 4% गिरा; जानें FMCG Stocks में 9 दिसंबर को गिरावट की वजह

गोदरेज कंज्यूमर का शेयर सोमवार (9 दिसंबर) को बीएसई पर 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर 1179.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुला। बाद में यह 11 प्रतिशत तक गिर गया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 09, 2024 | 10:41 AM IST

Godrej consumer share price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर का शेयर सोमवार (9 दिसंबर) को शेयर बाजार के खुलते ही 11 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का शेयर भी शुरूआती कारोबार में 4% तक गिर गया।

गोदरेज कंज्यूमर का शेयर सोमवार (9 दिसंबर) को बीएसई पर 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर 1179.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुला। हालांकि, बाद में यह 11 प्रतिशत तक गिर गया। सुबह 10:00 गोदरेज कंज्यूमर का शेयर 10.12 प्रतिशत या 125.05 रुपये गिरकर 1109 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इस दौरान करीब 188 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,520.25 पर कारोबार कर रहा था।

Godrej consumer share में गिरावट की वजह ?

कंपनी ने Q3FY25 में कमजोर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में स्टैंडअलोन कारोबार में फ्लैट बिक्री की मात्रा और पाम ऑइल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण EBIDTA मार्जिन में गिरावट की आशंका जताई है।

गोदरेज कंज्यूमर का मानना ​​है कि साबुन की कीमतों में वृद्धि, बेमौसम बारिश और उसके घरेलू कीटनाशकों (एचआई) सेगमेंट की बिक्री में मंदी के कारण दिसंबर तिमाही में बिक्री वृद्धि ‘सपाट’ या सिंगल डिजिट में रह सकती है। कंपनी ने कहा कि पोर्टफोलियो का बाकी हिस्सा अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उम्मीद है कि यह दोहरे अंक की वॉल्यूम वृद्धि प्रदान करेगा।

हालांकि, कंपनी ने उम्मीद जताई है कि यह एक गुजरता हुआ प्रभाव रहेगा और घरेलू बिक्री की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ेगी। आगे कीमतों में किसी भी तरह घटबढ़ के लिए कंपनी कच्चे माल की कीमतों में महंगाई पर बारीकी से नजर रख रही है।

एक्सपर्ट्स की क्या राय ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि Q3 के लिए कमजोर प्रदर्शन की उम्मीद का शॉर्ट टर्म में स्टॉक की परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ेगा और एफएमसीजी शेयरों के प्रदर्शन (विशेष रूप से एचयूएल और ज्योति लैब्स जैसे) पर इसका सेंटीमेंटल असर देखने को मिल सकता है।

First Published : December 9, 2024 | 10:34 AM IST