शेयर बाजार

T+0 Settlement: टी+0 निपटान के तहत हुए सांकेतिक सौदे

दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर टी+0 निपटान व्यवस्था के तहत केवल सांकेतिक सौदे किए गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है, ‘पहले दिन इस वैक​ल्पिक श्रेणी में 63 सदस्यों ने भाग लिया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 28, 2024 | 11:50 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में आज नई निपटान व्यवस्था (टी+0 निपटान) के तहत सफलतापूर्वक खरीद-फरोख्त की गई। इसके तहत सौदे के ही दिन लेनदेन का निपटान किया जाता है।

हालांकि दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर टी+0 निपटान व्यवस्था के तहत केवल सांकेतिक सौदे किए गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है, ‘पहले दिन इस वैक​ल्पिक श्रेणी में 63 सदस्यों ने भाग लिया। करीब 41 सदस्यों ने 10 शेयरों में खरीद-फरोख्त की और कुल 329 ऑर्डर के तहत करीब 90 लेनदेन हुए। करीब 49 निवेशकों ने इस सुविधा का उपयोग किया।’

बिज़नेस स्टैंडर्ड के अनुसार, बीएसई पर टी+0 निपटान ढांचे के तहत खरीद-फरोख्त का कुल कारोबार 119 करोड़ रुपये रहा।

सूत्रों ने कहा कि एनएसई को 24 प्रतिभूतियों में 89 निवेशकों से 209 ऑर्डर मिले। हालांकि 14 प्रतिभूतियों में वास्तविक कारोबारियों की संख्या 46 थी।

First Published : March 28, 2024 | 11:38 PM IST