शेयर बाजार

IPO Listing: तीन कंपनियों की बाजार में एंट्री, फार्मा कंपनी के शेयर में निवेशकों को हुआ 53% लि​स्टिंग गेन; चेंक करें डी​टेल

Listing:ऑटो कम्पोनेंट कंपनी Carraro India की डिस्काउंट पर लि​स्टिंग हुई। जबकि वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और फार्मा कंपनी सेनोर्स फॉर्मा के शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 30, 2024 | 11:18 AM IST

IPO Listing Today: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में सोमवार (30 दिसंबर) को कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में गिरावट के बीच सोमवार को तीन आईपीओ Carraro India, Ventive और Senores Pharma की लि​स्टिंग हुई। इसमें ऑटो कम्पोनेंट और इ​क्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Carraro India की डिस्काउंट पर लि​स्टिंग हुई। जबकि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और फार्मा कंपनी सेनोर्स फॉर्मा प्रीमियम पर लिस्ट हुए। सेनोर्स फार्मा में निवेशकों को करीब 52 फीसदी का लि​स्टिंग गेन हुआ।

Senores Pharma Listing: 53% लि​स्टिंग गेन

फार्मा सेक्टर की कंपनी Senores Pharma की बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई। यह शेयर NSE पर 53.45% प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर स्टॉक 51.84% प्रीमियम के साथ 593.70 पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 391 रुपये था। सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 93.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

अहमदाबाद स्थित कंपनी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं अन्य विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

Ventive Hospitality Listing: 12% लि​स्टिंग गेन

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी Ventive Hospitality का IPO प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. स्टॉक का इश्यू प्राइस 643 था। NSE पर शेयर 11.35% प्रीमियम के साथ 716 रुपये और BSE पर 11.7% प्रीमियम के साथ 718.15 पर लिस्ट हुआ।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन मंगलवार तक कुल 9.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के लिए 610-643 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. आईपीओ पूरी तरह से 1,600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू था। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (पूर्व में आईसीसी रियल्टी) अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी का एक संयुक्त उद्यम है.

Carraro India Listing: 7.5% डिस्काउंट पर लिस्ट

ऑटो कम्पोनेंट और इ​क्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Carraro India का शेयर NSE पर 7.53% डिस्काउंट के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 6.25% डिस्काउंट के साथ 660 रुपये पर लिस्टिंग हुई है. स्टॉक का इश्यू प्राइस 704 रुपये था.

बता दें, कैरारो इंडिया छोटे गियर से लेकर ट्रैक्टर असेंबली तक के कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी ट्रांसमिशन सिस्टम को डिजाइन करने के साथ प्रोडक्शन और मार्केटिंग करती है। इसके अलावा, कंपनी ऑटोमोटिव, ट्रक, कृषि और कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स के लिए गियर बनाती है.

First Published : December 30, 2024 | 11:18 AM IST