शेयर बाजार

ICICI Securities: डीलिस्टिंग के विरोध की आशंका से चढ़ा ISec का शेयर

29 जून को कंपनी के बोर्ड ने शेयर को असूचीबद्ध‍ कराने और इसे आईसीआईसीआई बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक बनाने की योजना को मंजूरी दी थी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 07, 2023 | 10:06 PM IST

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर में गुरुवार को इस खबर के बाद 5 की बढ़ोतरी देखने को मिली कि इस शेयर को असूचीबद्ध (डीलिस्टिंग) कराने के प्रस्ताव का अहम शेयरधारक विरोध कर सकते हैं।

खबर में कहा गया है कि नॉर्वे पेंशन फंड (3.13 फीसदी हिस्सेदारी है) इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगा। 652 रुपये का स्तर छूने के बाद यह शेयर 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 635 रुपये पर बंद हुआ।

29 जून को कंपनी के बोर्ड ने शेयर को असूचीबद्ध‍ कराने और इसे आईसीआईसीआई बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। योजना के तहत आई. सिक्योरिटीज के शेयरधारकों को 100 शेयरों के बदले आईसीआईसीआई बैंक के 67 शेयर आवंटित किए जाएंगे।

सेबी के नए नियम का लाभ लेने वाली पहली कंपनी होगी, जिसमें पूर्व स्वामित्व वाली सहायक को असूचीबद्ध कराने के लिए सख्त रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रक्रिया से छूट दी गई है।

First Published : September 7, 2023 | 10:06 PM IST