शेयर बाजार

JK Lakshmi Cement के शेयरधारकों ने कॉरपोरेट लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव ठुकराया

JK Lakshmi Cement के शेयरधारकों की 24 अगस्त को हुई सालाना आमसभा (AGM) में इस प्रस्ताव को सिर्फ 71.10 प्रतिशत मत ही मिल पाए

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2023 | 3:58 PM IST

जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड (JK Lakshmi Cement) के शेयरधारकों ने अन्य कंपनियों के साथ लेनदेन की सीमा 10,000 करोड़ रुपये करने का विशेष प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है।

AGM के दौरान मिले कम समर्थन

कंपनी के शेयरधारकों की 24 अगस्त को हुई सालाना आमसभा (AGM) में इस प्रस्ताव को सिर्फ 71.10 प्रतिशत मत ही मिल पाए, जबकि इस तरह के विशेष प्रस्ताव के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत मत जरूरी हैं।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि इसमें कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 186 के तहत निवेश, उधारी देने, गारंटी देने के लिए कंपनी की तरफ से निर्धारित राशि की सीमा बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया था।

कंसल्टैंसी फर्म IiAS ने दी थी सलाह- मैनेजमेंट को पहले देनी थी जानकारी

प्रॉक्सी सलाहकार फर्म IiAS ने शेयरधारकों को इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने का सुझाव देते हुए कहा था कि 2,650 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा को तिगुना बढ़ाने का प्रस्ताव रखने के पहले प्रबंधन को इसके बारे में विशेष जानकारियां देनी चाहिए थीं।

हालांकि, सलाहकार फर्म की एक अन्य सलाह के विपरीत शेयरधारकों ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के चेयरमैन भरत हरि सिंघानिया के वर्ष 2022-23 के लिए वेतन भुगतान संबंधी प्रस्ताव को 85.29 प्रतिशत मतों के साथ मंजूरी दे दी।

First Published : August 28, 2023 | 3:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)