प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik
इंजीनियरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) को हाल ही में 3789 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि ये ऑर्डर बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) और पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) से जुड़े हैं। B&F सेगमेंट में कंपनी को भारत में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसमें 12 मिलियन वर्ग फीट से अधिक के रिहायशी भवनों और उससे जुड़ी सुविधाओं का डिजाइन-बिल्ड आधार पर विकास शामिल है। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में T&D से जुड़े ऑर्डर भी शामिल हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर की कीमत में भी तेजी देखी गई।
Also Read: L&T को दिग्गज पावर कंपनी से मिला ₹2500 करोड़ तक का तगड़ा ऑर्डर, स्टॉक में दिखी तेज हलचल
सोमवार, 9 जून 2025 को कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत BSE पर 3.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1189.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार, कंपनी का कुल मार्केट कैप 20,304.86 करोड़ रुपये है। BSE 500 का हिस्सा होने के नाते, कंपनी के शेयरों ने पिछले एक हफ्ते में 4.57 प्रतिशत और दो हफ्तों में 7.33 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयरों में 4.94 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। लंबी अवधि में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले 2 साल में शेयरों ने 124.67 प्रतिशत, 3 साल में 229.03 प्रतिशत, 5 साल में 458.86 प्रतिशत और 10 साल में 450.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी के डिविडेंड इतिहास की बात करें तो कल्पतरु प्रोजेक्ट्स ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दिया है। पिछले साल कंपनी ने 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2021 में 1.50 रुपये, 2022 में 6.50 रुपये और 2023 में 7 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया था।