Representational Image
Motilal Oswal Fundamental Picks: ट्रंप टैरिफ के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में हलचल है। भारतीय बाजार भी इसकी चपेट में हैं। ग्लोबल मार्केट कमजोर रुख के बीच बुधवार (9 अप्रैल) को घरेलू बाजार एक बार फिर गिरावट में बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी फिसल गए। बाजार की इस उठापटक में लंबी अवधि के नजरिए निवेशकों के लिए बेहतर रहा सकता है। गिरते बाजार में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने फंडामेंटल अपडेट में 5 स्टॉक्स को शामिल किया है।
ब्रोकरेज फर्म के इस फंडामेंटल स्टॉक्स पिक में SRF, VBL, Indian Hotels, Amber Enterprise और ICICI Bank शामिल हैं। इन स्टॉक्स में अगले एक साल से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ निवेश की सलाह है। ये शेयर करीब 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं।
SRF
ब्रोकरेज हाउस ने SRF पर 3540 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है। बुधवार को स्टॉक 2730 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ। इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 30 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
VBL
ब्रोकरेज ने VBL को 680 के टारगेट के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। बुधवार को शेयर 538 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से शेयर 26 फीसदी का रिटर्न अगले एक साल में जेनरेट कर सकता है।
Indian Hotels
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप के शेयर Indian Hotels को 960 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। बुधवार को यह शेयर 768 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में अगले एक साल में 25 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
Amber Enterprise
ब्रोकरेज फर्म ने Amber Enterprise को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7800 रुपये रखा है। बुधवार को शेयर 6163 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से शेयर अगले एक साल में 26 फीसदी का दमदार रिटर्न दे सकता है।
ICICI Bank
ब्रोकरेज ने अपने फंडामेंटल अपडेट में ICICI Bank को भी शामिल किया है। टारगेट प्राइस 1550 रुपये प्रति शेयर रखा है। बुधवार को स्टॉक 1,304 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा भाव से यह शेयर आगे करीब 19 फीसदी का अच्छा अपसाइड दिखा सकता है।
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (9 अप्रैल) को एक बार फिर गिरावट में बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के व्यापारिक देशों पर टैरिफ लगाने की समयसीमा नजदीक आने के साथ बाजार में अस्थिरता देखने को मिली।
हालांकि, आरबीआई के रीपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। जबकि ट्रंप के फार्मा सेक्टर पर भी टैरिफ के एलान से दवा कंपनियों के शेयरों पर नेगेटिव असर देखा गया और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2% टूट गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज यानी बुधवार को 100 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 74,103.83 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 73,673.06 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 379.93 अंक या 0.51% की गिरावट लेकर 73,847.15 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 में भी कमजोर रुख देखने को मिला। यह गिरावट के साथ 22,460.30 अंक पर ओपन हुआ। अंत में यह निफ्टी 136.70 अंक या 0.61% गिरकर 22,399.15 पर क्लोज हुआ।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)