Top Pick 2025: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (9 जनवरी) को गिरावट देखने को मिली। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स (Sensex) 500 से ज्यादा अंक गिर गया। निफ्टी50 भी गिरावट का शिकार हुआ और 23,500 के करीब आ गया। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स करीब 1500 अंक टूट गया है जबकि निफ्टी50 में इस दौरान 500 से ज्यादा अंक की गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार में बिकवाली देखी जा रही है। साथ ही देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव भरे मूड-माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल और हाई क्वालिटी वाले स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं। प्रदर्शन में सुधार की राह और ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टेक्सटाइल सेक्टर के स्टॉक पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, पिछले एक दशक में रेवेन्यू और इनकम ग्रोथ में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए पेज इंडस्ट्रीज का शेयर निवेश के लिहाज मजबूत दिखाई दे रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने टेक्सटाइल सेक्टर कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर पर 2025 का टॉप पिक बनाते हुए BUY रेटिंग दी है। साथ ही 57,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर पिछले छह महीने में 20% से ज्यादा बढ़ चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 30% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 8.75% चढ़ा है।
पेज इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार (9 जनवरी) को लगभग 1% गिरकर 47485 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 21% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शेयर का 52 वीक हाई 49,933 रुपये और लो 33,100 रुपये है जबकि मार्केट कैप 52,964 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पेज इंडस्ट्रीज का पिछले एक दशक में रेवेन्यू और इनकम ग्रोथ में मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी का सेल्स/EBITDA/PAT चुनौतियों के बावजूद 15%/13%/15% CAGR रहा। मार्जिन लीवर के कम उपयोग के साथ बेस्ट ऑफ़ ब्रीड सेगमेंट में बिक्री वृद्धि से कंपनी की इनकम में बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का लक्ष्य 16 इकाइयों में अपने मजबूत इन-हाउस मेन्युफेक्चरिंग (80%) के इर्द-गिर्द घूमता है। इन इकाइयों से कंपनी सालाना 28 करोड़ यूनिट का प्रोडक्शन करती है। कंपनी का वितरण नेटवर्क 2,710 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है।
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछली छह से सात तिमाहियों में वॉल्यूम ग्रोथ में चुनौतियों का सामना किया है। हालांकि, फेस्टिव डिमांड और रूरल कंजम्प्शन से वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने बिक्री में रिकवरी दर्ज की है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)