NACL Share Price: NACL इंडस्ट्रीज (NACL) के शेयर सोमवार को बीएसई पर 16% उछलकर 107.40 रुपये के 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गए। भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 60% की तेजी आई है।
कंपनी के शेयरों में यह उछाल तब आया जब Coromandel International ने 12 मार्च 2025 को घोषणा की कि उसने NACL में नियंत्रित हिस्सेदारी (controlling stake) खरीदने के लिए एक निश्चित समझौते (definitive agreement) पर साइन किए हैं।
मार्च के महीने में अब तक NACL के शेयरों में 99% की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह 28 फरवरी 2024 को 54 रुपये पर थे। आज NSE और BSE पर कुल मिलाकर 1.04 करोड़ इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ। इससे ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग दोगुना हो गया।
इस बीच, Coromandel International के शेयरों में भी तेजी देखी गई। सोमवार को शेयर 6% बढ़कर 1,907.80 रुपये पर पहुंच गया। पिछले तीन दिनों में इसमें कुल 12% की बढ़त दर्ज की गई है। इससे पहले 6 जनवरी 2025 को इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,977.10 रुपये था।
Coromandel International NACL में 53% हिस्सेदारी खरीद रही है। यह डील 820 करोड़ रुपये में 76.7 रुपये प्रति शेयर की दर से मौजूदा प्रमोटर KLR Products Limited से की जा रही है। इसके अलावा कंपनी ने सेबी (SEBI) के अधिग्रहण नियमों के तहत पब्लिक शेयरधारकों के लिए 26% तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी दिया है।
यह सौदा रेगुलेटरी मंजूरी (regulatory approvals) के अधीन है और अगले कुछ महीनों में पूरा होने की संभावना है। इस अधिग्रहण से NACL को मजबूत कारोबारी समर्थन मिलेगा। जबकि Coromandel की कृषि-रसायन (agrochemicals) सेक्टर में पकड़ और मजबूत होगी।