शेयर बाजार

NBFC चोलामंडलम ने लॉन्च किया QIP, 4,000 करोड़ रुपये जुटाने को मिली बोर्ड से मंजूरी

Cholamandalam Investment ने बताया कि कम्पलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर के लिए फ्लोर प्राइस 1200.51 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 9:47 AM IST

Cholamandalam QIP: मुरुगप्पा ग्रुप की फर्म चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी ने QIP (क्लालिफाइड इनवेस्टमेंट प्लेसमेंट) लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ने QIP के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि QIP को 2000 करोड़ रुपये का इक्विटी कंपोनेंट और 2000 करोड़ रुपये के कम्पलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर (CCD) में बांटा गया है।

बता दें कि चेन्नई के मुरुगप्पा ग्रुप का चोला इन्वेस्टमेंट में 33 फीसदी हिस्सेदारी है। चोलामंडलम इनवेस्टमेंट ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि सेबी के नियमों के मुताबिक, कम्पलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर के लिए फ्लोर प्राइस 1200.51 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है और इंडीकेटिव प्राइस 1180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है।

कंपनी ने रिलीज में कहा है कि QIP में रखे जाने वाले शेयरों की फेस वैल्यू अधिकतम 5 फीसदी ही हो सकती है, यानी कंपनी फ्लोर प्राइस पर मैक्सिमम 5 फीसदी से ज्यादा की छूट नहीं दे सकती है। CCD की कम्पलसरी कन्वर्जन तारीख 30 सितंबर 2026 है।

Also Read: प्रवर्तकों और पीई/वीसी की हिस्सेदारी बिक्री में 2.2 गुना बढ़ोतरी

CCD पर लगेगा 7.5 फीसदी का ब्याज

Cholamandalam कंपनी ने बताया कि हर CCD के कंपल्सरी कन्वर्जन की मैच्योरिटी डेट 30 सितंबर, 2026 होगी। हर CCD पर 7.5 फीसदी का ब्याज देना होगा जो उसके फेस वैल्यू पर लागू होगा। इसका मतलब यह है कि ये ब्याज दर अलॉटमेंट से लेकर कन्वर्जन की तारीख तक CCD की फेस बैव्यू पर कैलकुलेट होगी।

चोलामंडलम ने कहा, ‘प्रत्येक CCD पर ब्याज (डेली बेसिस पर) जुटाया जाता रहेगा और CCD को इक्विटी शेयरों में कन्वर्ट होने की तारीख तक कंपनी की शर्तों के अनुसार देय होगा। हमारी कंपनी द्वारा CCD होल्डर्स को ब्याज का भुगतान अर्धवार्षिक किस्तों (half yearly instalments) में किया जाएगा।’

क्या करती है Cholamandalam कंपनी?

चोलामंडलम, मुरुगप्पा समूह की फाइनैंशियल सर्विस शाखा है जो एक व्यापक फाइनैंशियल सर्विस प्रदान है। यह व्हीकल फाइनैंस, होम लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, SME लोन, सिक्योर्ड बिजनेस और पर्सनल लोन, उपभोक्ता और लघु उद्यम ऋण (consumer & small enterprises loans) और ग्राहकों के लिए कई अन्य फाइनैंशियल सर्विसेज प्रदान करती है। चोलामंडलम भारत में 1,204 शाखाओं से 1.22 लाख करोड़ रुपये की प्रबंधनाधीन संपत्ति (AUM) के साथ ऑपरेट होती है।

Also Read: न्यायालय के फैसले के बाद चढ़ा Finolex Cables का शेयर

इस NBFC कंपनी का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी बढ़कर 726 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं, कंपनी की NII (नेट इंट्रेस्ट इनकम) 30 फीसदी बढ़कर 2127 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

 

First Published : September 29, 2023 | 9:47 AM IST