शेयर बाजार

Closing Bell: बाजार में 5 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक! Sensex 200 अंक टूटा, Nifty 22,032 पर बंद, IT-Banking शेयरों में गिरावट

Reliance Industries, इंफोसिस, टीसीएस  (TCS)और एचसीएल टेक समेत चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 16, 2024 | 4:12 PM IST

Stock Market Update: पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गयी।

वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंफोसिस, टीसीएस  (TCS)और एचसीएल टेक समेत चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

सेंसेक्स 200 अंक गिरा

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव 73,327.94 के मुकाबले 73,331.95 अंक पर लगभग सपाट खुला और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 199.17 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 65.15 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 21,969.80 अंक के स्तर तक फिसल गया था।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। इसमें 1.70 % की तेजी आई। साथ ही टाइटन, मारुति, आईटीसी, टाटा मोटर्स, L&T, एशियन पेंट्स, HDFC Bank , अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर चढ़कर बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, HCL Tech का शेयर सबसे ज्यादा 2.05 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो, NTPC, रिलायंस, इनफ़ोसिस, टेक महिंद्रा, टक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, Axis बैंक, ICICI बैंक समेत बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट में रहे।

स्मॉलकैप-मिडकैप भी गिरकर बंद

बीएसई मिडकैप इंडेक्स ट्रेडिंग सेशन के दौरान 38,302.4 के अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया थे लेकिन अंत में 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,009.80 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.43 फीसदी गिरकर 44,361.39 पर बंद हुआ।

एशियाई शेयर एक महीने के निचले स्तर पर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, “एशियाई शेयर एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए जबकि अमेरिकी स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय बैंकरों की कठोर टिप्पणियों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया जिससे मंगलवार को डॉलर बढ़ गया।”

IT स्टॉक्स में गिरावट

पिछले दो सत्रों में तेजी के बाद मुनाफावसूली के कारण आईटी शेयरों में गिरावट आई। आज आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई और विप्रो, टीसीएस, इनफ़ोसिस समेत एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान में रहे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई बढ़त लेकर बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे।

Jyoti CNC के शेयर लिस्ट

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की और NSE पर कंपनी का शेयर 370 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 331 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 11.78 प्रतिशत ज्यादा है।

इसके अलावा BSE पर भी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर 372 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट, जो अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.39 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published : January 16, 2024 | 9:57 AM IST