शेयर बाजार

Q4 results today: Mahindra & Mahindra और Indian Hotels समेत 49 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, शेयरों पर रखें नजर

बॉम्बे डाइंग कंपनी, कैप्री ग्लोबल, सीएएमएस और प्रताप स्नैक्स उन कम से कम 49 कंपनियों में शामिल हैं जो आज अपने चौथे तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 05, 2025 | 9:18 AM IST

Q4 results today: महिंद्रा एन्ड महिंद्र और इंडियंस होटल्स कंपनी समेत 49 कंपनियां सोमवार (5 मई) को अपने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इसी के साथ ये कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी फाइनेंशियल प्रदर्शन की रिपोर्ट को भी पेश करेंगी।

कोफोर्ज, जेएंडके बैंक, जी, बॉम्बे डाइंग कंपनी, कैप्री ग्लोबल, सीएएमएस और प्रताप स्नैक्स उन कम से कम 49 कंपनियों में शामिल हैं जो आज अपने चौथे तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं।

वहीं, पिछले हफ्ते 70 से अधिक भारतीय कंपनियों ने जनवरी-मार्च तिमाही के नैज़ों की घोषणा की। इनमें एलएंडटी, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, टाइटन, वन97 कम्युनिकेशन (पेटीएम), स्विगी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज लैब्स जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

Also Read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से मजबूत संकेत, जानें आज कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल?

सोमवार 5 मई को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे;

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

अमलगम स्टील एंड पावर (Amalgam Steel and Power)

एसेंसिव इन्वेस्टमेंट सर्विसेज (Essensive Investment Services)

बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (Bombay Dyeing and Manufacturing Company)

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (Computer Age Management Services)

सेंट्रल कोलफील्ड्स (Central Coalfields)

सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Cement Corporation of India)

सिग्निटि टेक्नोलॉजीज (Cygniti Technologies)

कोफोर्ज (Coforge)

दावणगेरे शुगर कंपनी (Davangere Sugar Company)

डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram)

डायमंड यार्न (Diamond Yarn)

दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (Dubai Multi Commodities Centre)

एंटरटेनमेंट नेटवर्क (इंडिया) (Entertainment Network India)

एपिग्राम टेक्नोलॉजीज (Epigram Technologies)

एथोस (Ethos)

गैमन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Gammon Infrastructure Projects)

गुजरात पॉली-एवीएक्स इलेक्ट्रॉनिक्स (Gujarat Poly-AVX Electronics)

हिंदुस्तान इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन कंपनी (Hindustan Electricity Generation Company)

इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)

इन्वेस्टर्स एजेंसी (Investors Agency)

जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank)

किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers)

नारायण प्रॉपर्टीज (Narayan Properties)

नीला स्पेस (Neela Spaces)

वनसोर्स आइडियाज वेंचर्स (Onesource Ideas Ventures)

प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries)

सागर सीमेंट्स (Sagar Cements)

सत्व सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर (Satva Sustainable Infrastructure)

SAVFI (SAVFI)

शिशिंद (Shishind)

SIEL फाइनेंस (SIEL Finance)

SIL इन्वेस्टमेंट्स (SIL Investments)

स्मृति ऑर्गेनिक्स (Smruthi Organics)

सोनल टेक्सटाइल्स (Sonal Textiles)

स्टोवाक्वा (Stovekraft Aqua / StovAqua – depending on context)

समिट सिक्योरिटीज (Summit Securities)

सनशील्ड केमिकल्स (Sunshield Chemicals)

तामारेन्ट (Tamarrent)

ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल (Transcorp International)

यूनीकॉम (Unicom)

विनाइल इंडिया (Vinyl India)

विप्पी स्पिनप्रो (Vippy Spinpro)

ज़ीमीडिया एंटरप्राइजेज (Zee Media Enterprises)

First Published : May 5, 2025 | 9:03 AM IST