Q4 results today: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) समेत 3 कंपनियां आज यानी गुरुवार (10 अप्रैल) को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। दो अन्य कंपनियां आनंद राठी और इवोक रेमेडीज भी अपने परिणाम घोषित करेंगी।
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस फर्म टीसीएस का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू और प्रॉफिट कम रह सकता है। इसका मुख्य कारण सीजनल कारक और प्रमुख परियोजनाओं में सुस्ती है। एनालिस्ट्स का मानना है कि तिमाही आधार पर टीसीएस के रेवेन्यू में 1.51 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है और ₹63,009.75 करोड़ रह सकता है।
विश्लेषकों के अनुसार, इस गिरावट में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) परियोजना का बंद होना है। हालांकि, विकसित बाजारों से मांग में फिर से उछाल आने से गिरावट को आंशिक रूप से कम करने में मदद मिल सकती है।
1. आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)
2. इवोक रेमेडीज़ (Evoq Remedies)
3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services)
भारतीय शेयर बाजार श्री महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को बंद रहेंगे। 11 अप्रैल को कारोबार फिर से शुरू होगा। हालांकि, सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती के कारण बाजार में कारोबार नहीं होगा। अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड तनाव के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट्स प्रभावित हुए। इस वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स में 380 अंक जबकि निफ्टी-50 में 137 अंकों की गिरावट आई। मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई जिससे निवेशकों की वेल्थ 3 लाख करोड़ रुपये घट गई।
इस बीच वॉल स्ट्रीट में बड़ा बदलाव देखने को मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 7.9 प्रतिशत बढ़कर 40,608.45 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 9.5 प्रतिशत उछलकर 5,456.90 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 12.2 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और यह 17,124.97 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चुनिंदा देशों को टैरिफ पर 90 दिनों की मोहलत दी है। हालांकि, यह घोषणा भारतीय बाजारों में दिन के कारोबार के बंद होने के बाद की गई।