शेयर बाजार

Q4 results today: Paytm, Hindustan Petroleum Corp और Bank of Baroda समेत 53 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

पॉलीकैब इंडिया, महानगर गैस, आरती ड्रग्स, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 06, 2025 | 9:22 AM IST

Q4 results today: पेटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी कई प्रमुख कंपनियां मंगलवार (6 मई) को अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इसी के साथ ये कंपनियां पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की फाइनेंशियल रिपोर्ट भी पेश करेंगी।

इसके अलावा आधार हाउसिंग फाइनेंस, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पॉलीकैब इंडिया, महानगर गैस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प, आरती ड्रग्स, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियंस होटल्स कंपनी, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग और आईटी सेक्टर की कंपनी कोफोर्ज ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किये।

ये भी पढ़ें: Stocks to Watch: Paras Defence, HPCL, BoB, IHCL, Ather Energy; मंगलवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

मंगलवार 6 मई को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे;

आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance)

आर्टी ड्रग्स (Aarti Drugs)

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स (Alembic Pharmaceuticals)

अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज (Alphalogic Industries)

एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies)

एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया (Aptus Value Housing Finance India)

अडोर वेल्डिंग (Ador Welding)

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

सेंचुरी एनका (Century Enka)

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions)

काजरिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics)

कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints)

केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries)

किसान मोल्डिंग्स (Kisan Mouldings)

कंफर्ट कमोडट्रेड (Comfort Commotrade)

कंफर्ट फिनकैप (Comfort Fincap)

साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर (CyberTech Systems and Software)

ई-मुद्रा (eMudhra)

एकांश कॉन्सेप्ट्स (Ekansh Concepts)

गुजरात लीज फाइनेंसिंग (Gujarat Lease Financing)

गॉडरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)

जीटीवी इंजीनियरिंग (GTV Engineering)

हर्षदीप हॉर्टिको (Harshdeep Hortico)

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation)

जग्सनपाल फार्मास्युटिकल्स (Jagsonpal Pharmaceuticals)

जेपीएम ऑटो (JBM Auto)

मयंक कैटल फूड (Mayank Cattle Food)

नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स (Naperol Investments)

नेशनल पेरोक्साइड (National Peroxide)

वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) (One 97 Communications (PayTM))

परेडिप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates)

पार्श्व एंटरप्राइजेज (Parshva Enterprises)

पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises)

पॉलिकैब इंडिया (Polycab India)

पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure)

प्रतिक्षा केमिकल्स (Pratiksha Chemicals)

क्विक हील टेक्नोलॉजीज (Quick Heal Technologies)

रैडिको खेतान (Radico Khaitan)

सफारी इंडस्ट्रीज इंडिया (Safari Industries India)

संभाव मीडिया (Sambhaav Media)

शाह मेटाकॉर्प (Shah Metacorp)

शाइन फैशन्स (इंडिया) (Shine Fashions (India))

शिवमश्री बिज़नेसेस (Shivamshree Businesses)

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स (Shipping Corporation of India Land and Assets)

स्टेनपैक्स इंडिया (Stanpacks India)

सुंदरम-क्लेटन (Sundaram-Clayton)

टाइमेक्स ग्रुप इंडिया (Timex Group India)

तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स (Tamilnadu Petroproducts)

वी बी देसाई फाइनेंशियल सर्विसेज (V B Desai Financial Services)

वेदांत फैशन्स (Vedant Fashions)

वेलॉक्स शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स (Velox Shipping and Logistics)

वाइजेक ग्लोबल (Wisec Global)

 

First Published : May 6, 2025 | 9:16 AM IST