शेयर बाजार

SBI: FY25 में स्टेट बैंक जुटाएगा 300 करोड़ डॉलर, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयरों में भी उछाल

SBI के शेयरों में आज NSE पर 0.44 फीसदी का उछाल देखने को मिला। बैंक के शेयर 835.50 रुपये पर बंद हुए।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 11, 2024 | 4:51 PM IST

SBI Fundraising: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज डेट के जरिये 3 अरब डॉलर यानी 300 करोड़ डॉलर तक जुटाने का ऐलान किया है। शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बैंक ने कहा कि बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है और यह प्रक्रिया वित्त वर्ष 24-25 में पूरी की जाएगी।

बैंक ने कहा कि वह लॉन्ग टर्म फंड जुटाने के लिए एक या कई माध्यमों का सहारा ले सकता है। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वह अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य प्रमुख विदेशी करेंसी में पब्लिक इश्यू और/या सीनियर अनसिक्योर्ड नोटों के प्राइवेट प्लेसमेंचट प्लेसमेंट के जरिये यह रकम जुटा सकता है। हालांकि, SBI ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि जुटाई गई इस रकम का उपयोग किस मद में करेगा।

SBI 8 ट्रिलियन मार्केट कैप वाली पहली PSU कंपनी

हाल ही में SBI 8 ट्रिलियन क्लब यानी 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले क्लब में शामिल होने वाली सातवीं लिस्टेड कंपनी बनी थी। इसके साथ ही बैंक इस क्लब में शामिल होने वाली पहली PSU कंपनी थी। 3 जून को SBI के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था और इसका मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था। मौजूदा समय में SBI का मार्केट कैप BSE पर 7.45 लाख करोड़ रुपये है।

पहले भी SBI ने जुटाए थे फंड

SBI ने इसी साल जनवरी में भी करीब 5,000 करोड़ रुपये यानी 600 मिलियन डॉलर का फंड रेज किया था।

भारतीय बैंक लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपना पूंजी आधार (capital base) बढ़ा रहे हैं। SBI के अलावा, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई सरकारी बैंक भी इस वित्तीय वर्ष में डेट के जरिये फंड जुटाने की योजना बना रहे हैं।

हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कुल घरेलू कारोबार बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 13.12 फीसदी बढ़ा है। मूल्य के हिसाब से SBI का कुल कारोबार (डिपॉजिट और एडवांस) 79,52,784 करोड़ रुपये रहा है।

SBI के शेयरों में उछाल

SBI के शेयरों में आज NSE पर 0.44 फीसदी का उछाल देखने को मिला। बैंक के शेयर 835.50 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 839.60 के हाई लेवल तक पहुंच गए थे। बैंक ने एक साल में निवेशकों को करीब 45 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published : June 11, 2024 | 4:51 PM IST