शेयर बाजार

IT शेयरों की बिकवाली जारी, लगातार तीसरे दिन टूटे बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 19, 2023 | 10:58 PM IST

बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई क्योंकि तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली जारी रही। सेंसेक्स 159 अंक टूटकर 59,568 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 17,619 पर टिका।

निफ्टी आईटी इंडेक्स इस चिंता में 1.8 फीसदी टूट गए कि अमेरिका व यूरोपीय बाजारों में नरमी के बीच इस क्षेत्र में वृद्धि का परिदृश्य प्रभावित होगा।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 863 अंक यानी 1.4 फीसदी टूट चुका है। इस गिरावट से पहले लगातार नौ कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज हुई थी और बेंचमार्क सूचकांकों में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

कोटक सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख (इक्विटी) श्रीकांत चौहान ने कहा, चुनिंदा आईटी कंपनियों की आय में नरमी से परेशानी पैदा हुई, जिसके कारण व्यापक बिकवाली देखने को मिली।

एचसीएल टेक का शेयर 2.4 फीसदी टूटा, जो सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट है। इन्फोसिस व टीसीएस में क्रमश: 2.3 फीसदी व 1.4 फीसदी की गिरावट आई और इसने सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा असर डाला।

Also read: Mankind Pharma IPO: अगले हफ्ते आ रहा है आईपीओ, इस तारीख को खुलेगा इश्यू

लगातार तीसरे दिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध‍ बिकवाल रहे और बुधवार को उन्होंने 13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : April 19, 2023 | 10:58 PM IST