शेयर बाजार

757 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में मामूली गिरावट

बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.18 अंक पर बंद हुआ। Nifty 12.40 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 22,932.90 अंक पर बंद हुआ

Published by
भाषा   
Last Updated- February 19, 2025 | 10:45 PM IST

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार में बुधवार को मामूली गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 28 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ जबकि निफ्टी 12 अंक नीचे आया। बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 76,338.58 अंक तक के उच्च स्तर और 75,581.38 अंक के निचले स्तर तक पहुंचा। कुल मिलाकर इसमें 757.2 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

एनएसई का निफ्टी भी 12.40 अंक यानी 0.05 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 22,932.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस 2-2 फीसदी नीचे आए। इसके अलावा, मुख्य रूप से हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही। लाभ में रहने वाले शेयरों में जोमैटो करीब 5 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा एलऐंडटी, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी मुनाफे में रहे।

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मानक सूचकांक सीमित दायरे में रहे। इनमें मामूली गिरावट का रुख रहा। हालांकि, हाल में जिन शेयरों में गिरावट आई है, उनमें से चुनिंदा में खरीदारी देखने को मिली है। उन्होंने कहा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, यह रुख कब तक बना रहता है, इसको लेकर अभी अनिश्चितता कायम है। अमेरिका के शुल्क लगाने को लेकर चिंता और नीतिगत दर में संभावित कटौती में देरी के बावजूद बाजार धारणा आशावादी बनी हुई है। इसका कारण तीसरी तिमाही की जीडीपी वृद्धि में सुधार की उम्मीद है।’

एफऐंडओ में शामिल हुई इरेडा, टाटा टेक

द नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने दो नई प्रतिभूतियों भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) और टाटा टेक्नोलॉजिज में वायदा एवं विकल्प अनुबंध शुरू करने की मंजूरी दी है। इनमें नए डेरिवेटिव अनुबंध की ट्रेडिंग 28 फरवरी से शुरू होगी। एफऐंडओ में शामिल करने को लेकर मानदंडों में संशोधन के बाद हाल के महीनों में करीब 50 नए शेयर इनमें शामिल किए गए हैं। बीएस, भाषा

First Published : February 19, 2025 | 10:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)