शेयर बाजार

हाई से 33% टूटने के बाद फिर भागेगा ये Smallcap स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लें, ₹270 तक जाएगा भाव

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ईपीएल लिमिटेड (EPL Limited) पर अपने पॉजिटिव आउटलुक को दोहराते हुए BUY की रेटिंग दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 03, 2025 | 11:03 AM IST

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स 26 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़ने के बाद बिकवाली के दौर में बने हुए हैं। पिछले पांच महीनों में निफ्टी 50 इंडेक्स 26,277 के रिकॉर्ड उच्च स्तर से करेक्ट होकर 22,124 अंक पर आ गया है। निफ्टी50 अपने हाई से 4153 अंक या लगभग 16% नीचे चल रहा है।

पिछले सप्ताह शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 73,198 पर बंद हुआ, जो 85,978 के रिकॉर्ड हाई से 12,780 अंक या लगभग 15% नीचे है। इसी तरह, बैंक निफ्टी इंडेक्स शुक्रवार को 48,344 पर बंद हुआ, जो 54,467 के रिकॉर्ड हाई स्तर से 6,123 अंक या 11.25 प्रतिशत कम है।

बाजार में गिरावट के इस माहौल के बीच ब्रोकरेज फंडामेंटली रूप से मजबूत चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रही है। इस बीच, मोतीलाल ओसवाल ने भी स्मॉलकैप स्टॉक ईपीएल लिमिटेड (EPL Limited) पर पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए खरीदने की सलाह दी है।

EPL Limited: टारगेट प्राइस ₹270| रेटिंग BUY| अपसाइड 38%|

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ईपीएल लिमिटेड (EPL Limited) पर अपने पॉजिटिव आउटलुक को दोहराते हुए BUY की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 38% का रिटर्न दे सकता है। शुक्रवार को बीएसई पर ईपीएल लिमिटेड के शेयर 196 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

वहीं, स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह अपने हाई लेवल से 33% टूट चुका है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 12% की गिरावट आई है। पिछले छह महीने में शेयर 23% टूट गिर चुका है जबकि बीते एक साल के हिसाब से लगभग सपाट चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 289 रुपये जबकि 52 वीक लो 169.85 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 6,078 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने इस वजह से स्टॉक पर दी BUY रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इंडोरामा वेंचर्स लिमिटेड (आईवीएल) ने ब्लैकस्टोन से 190 करोड़ रुपये में 24.9% हिस्सेदारी की डील के जरिये ईपीएल लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस लेनदेन ब्लैकस्टोन की कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 26.55% रह गई है। हालांकि, इसके बावजूद ब्लैकस्टोन कंपनी में सबसे बड़ी शीहोल्डिंग शेयरधारक बनी हुई है। यह कंपनी में ब्लैकस्टोन की लॉन्ग टर्म कमिटमेंट की पुष्टि करता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ईपीएलएल कॉस्ट रेजनालिजेशन उपायों, ब्राजील में मार्जिन एक्सपेंशन और ऑपरेशनल लेवरेज के कारण मार्जिन विस्तार के साथ स्वस्थ बिक्री वृद्धि दर्ज करेगी जिससे इसकी इनकम में ग्रोथ होगी।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हम FY25-27 के दौरान 9%/14%/25% के रेवेन्यू/EBITDA/adjusted PAT CAGR की उम्मीद के साथ 270 रुपये के टारगेट प्राइस पर शेयर को खरीदने की सलाह देते है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 3, 2025 | 11:03 AM IST