शेयर बाजार

गिरते बाजार में भी 9% भागा SpiceJet का शेयर, इस वजह से एयरलाइन स्टॉक ने किया टेक ऑफ

इस खबर के बाद स्पाइसजेट का शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 9% तक चढ़ गया। दोपहर 2 बजे एयरलाइन स्टॉक 7.75% या 4.36 रुपये चढ़कर 60.64 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 19, 2024 | 2:21 PM IST

SpiceJet share Price: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (19 दिसंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर कारोबार रहे हैं। फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के फैसले के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली आई है।

हालांकि, शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) का शेयर गुरुवार (19 दिसंबर) को इंट्रा-डे के दौरान 9 प्रतिशत तक चढ़ गया। एयरलाइन स्टॉक में यह तेजी दरअसल स्पाइसजेट और जेनेसिस (Genesis) के बीच 1.6 करोड़ डॉलर से ज्यादा राशि का विवाद सुलझने के बाद आई है।

एयरलाइन ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि स्पाइसजेट जेनेसिस के साथ एक समझौते पर पहुंच गई है। इसी के साथ उनका 1.6 करोड़ डॉलर से अधिक राशि का विवाद सुलझ गया है। समझौते के तहत, स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख डॉलर का भुगतान करेगी। साथ ही जेनेसिस 100 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर स्पाइसजेट में 40 लाख डॉलर इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी।

स्पाइसजेट ने क्या कहा ?

कंपनी ने कहा कि जेनेसिस के साथ समझौता वित्तीय स्थिरता बहाल करने, ऑपरेशंस में मजबूती हासिल करने और कानूनी देनदारियों को कम करने के लिए स्पाइसजेट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समझौते की शर्तें पूरी होने पर, दोनों पक्ष उचित मंच पर इस मामले से संबंधित सभी चल रहे मुकदमों और विवादों को वापस लेने पर भी सहमत हुए हैं।

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, “यह समझौता वित्तीय स्थिरता की दिशा में हमारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हम बातचीत के जरिए जेनेसिस के साथ इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने से प्रसन्न हैं। यह समझौता हमारी वित्तीय देनदारियों को काफी कम कर देगा और हमारी बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा।”

स्पाइसजेट का शेयर 9% तक चढ़ा

इस खबर के बाद स्पाइसजेट का शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 9% तक चढ़ गया। दोपहर 2 बजे एयरलाइन स्टॉक 7.75% या 4.36 रुपये चढ़कर 60.64 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में यह 10.39% चढ़ चुका है जबकि बीते एक साल की तुलना में यह अभी 8.16% गिरावट में चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 79.90 रुपये जबकि 52 वीक लो 46 रुपये है।

एयरकैसल और विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ भी सुलझाया मामला

इससे पहले स्पाइजेट ने दो विमान पट्टादाताओं एयरकैसल और विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ भी अपना मामला सुलझाया था। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 15 अक्टूबर, 2024 को विमान पट्टादाताओं एयरकैसल और विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ अमेरिकी डॉलर के विवाद को सफलतापूर्वक सुलझाने की जानकारी दी थी। इससे कुछ दिन पहले उसने अमेरिका स्थित विमान पट्टा देने वाली कंपनी बीबीएएम के साथ भी इसी तरह का विवाद आपसी सहमति तरीके से सुलझाया था।

First Published : December 19, 2024 | 2:03 PM IST