शेयर बाजार

Stock Market Holidays: निवेशक दें ध्यान! अगले हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही खुलेगा शेयर मार्केट, इन दिनों नहीं होगी ट्रेडिंग

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम ट्रेडिंग सत्रों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 11, 2025 | 6:36 PM IST

Stock Market Holidays April 2025: भारतीय शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों के लिए ट्रेडिंग के अवसर सीमित रहेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेंगे। इस वजह से अगले सप्ताह  केवल 15, 16 और 17 अप्रैल (मंगलवार से गुरुवार) ट्रेडिंग होगी। बाजार के सभी सेगमेंट जैसे इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी मार्केट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) इन छुट्टियों के दिन बंद रहेंगे।

निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी ट्रेडिंग रणनीति को इन कम सत्रों को ध्यान में रखकर तैयार करें। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम ट्रेडिंग सत्रों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

14 और 18 अप्रैल को बाजार बंद

14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। यह दिन भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता डॉ. आंबेडकर के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इसके बाद 15 अप्रैल से सामान्य ट्रेडिंग फिर शुरू होगी। वहीं, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण बाजार फिर बंद रहेगा। इस तरह सप्ताह की शुरुआत और अंत में छुट्टियां होने से ट्रेडिंग सत्र सीमित हो गए हैं।

अप्रैल 2025 में बाजार की छुट्टियों की बात करें तो 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती के लिए बाजार पहले ही बंद रह चुका है। इसके बाद 14 और 18 अप्रैल की छुट्टियां हैं। साल 2025 में आगे की छुट्टियों में 1 मई को महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 21-22 अक्टूबर को दीपावली, 5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व, और 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल हैं।

एक्सपर्ट का मानना है कि कम ट्रेडिंग सत्रों के बावजूद बाजार में अवसर मौजूद रहेंगे। हालांकि, कि निवेशक अपनी रणनीति को सावधानीपूर्वक बनाएं और बाजार की गतिविधियों पर नजर रखें। अगले सप्ताह की ट्रेडिंग का असर बाजार की दिशा तय करने में अहम हो सकता है।

First Published : April 11, 2025 | 6:29 PM IST